Akhilesh Yadav को झटका, इस बात से नाराज होकर स्वामी प्रसाद मौर्य ने MLC पद से दिया इस्तीफा...

अखिलेश यादव से लंबी नाराजगी और मनमुटाव के बाद आखिरकार स्वामी प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी (SP) की सदस्यता और MLC पद से इस्तीफ दे दिया है.

इससे पहले उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पद से भी इस्तीफा दे दिया था.

उन्होंने अपने त्याग पत्र में ये भी बताया कि वह पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा क्यों दे रहे हैं

उन्होंने पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के नाम लिखे अपने त्याग पत्र में लिखा, "आपके नेतृत्व में सौहार्दपूरण वातावरण में काम करने का अवसर मिला.

लेकिन 12 फरवरी 2024 को हुई बातचीत और 13 फरवरी को जारी किए गए पत्र पर

किसी भी तरह की बातचीत की पहल न करने कारण मैं समाजवादी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी त्याग-पत्र दे रहू हूं।"

उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सभापति को लिखे एक अलग पत्र में, मौर्य ने कहा, मैं विधान परिषद में समाजवादी पार्टी के सदस्य के रूप में चुना गया था.

क्योंकि मैंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है, इसलिए मैं विधान परिषद सदस्य MLC के रूप में भी इस्तीफा दे रहा हूं.

जब स्मृति ईरानी के सामने फूट-फूट कर रोने लगी महिला, और कही ये बात…