यहां हुई है 'Paatal Lok 2' की शूटिंग, कम खर्च में आप भी जा सकते हैं घूमने

पाताल लोक 2 वेब सीरिज इसी साल 17 जनवरी 2025 को रिलीज हुई थी

यह वेब सीरिज अपनी अच्छी कहानी और अच्छी एक्टिंग के साथ-साथ इसके अच्छे लोकेशन भी है

यहां आप अपने दोस्तों के साथ घूमने का प्लान बना सकते हैं

पाताल लोग सीजन 2 में नजर आ रहे कुछ खूबसूरत नजारे दार्जिलिंग के हैं, गोपालधारा चाय बागानों की सड़कों के कई सीन्स आप सीरिज में देख सकते हैं

रोड टू गोपालधारा एक खूबसूरत पहाड़ी रास्ता है, जो चारों तरफ हरियाली से घिरा हुआ है

प्रकृति प्रेमियों को यह जगह पसंद आएगी, अगर आप दार्जिलिंग घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो यहां जाने का प्लान जरूर बनाएं

वृंदावन-मथुरा से लेकर नंदगांव-बरसाना में शुरू हुआ रंगोत्सव, जानिये ब्रज होली 2025 का शेड्यूल