Shortest Day of the Year: 21 या 22 दिसंबर, आखिर कब है साल का सबसे छोटा दिन
साल का सबसे छोटा दिन आने ही वाला है.
इस दिन सूर्य धरती के दक्षिणी गोलार्ध में अपने चरम बिंदु पर होता है.
अंग्रेजी में इसे Winter Solstice कहते हैं.
साल का सबसे छोटा दिन 21 या 22 दिसंबर के दिन को कहा जाता है.
साल का सबसे छोटा दिन अंधेरे से उजाले की और बढ़ने का प्रतीक भी माना जाता है.
इस समय नेगिटिव एनर्जी, आदतों को छोड़ देना चाहिए और जीवन में नया संकल्प लेना चाहिए.
साल के सबसे छोटे दिन दान भी किया जाता है.
इस दिन अन्न, वस्त्र, और धन का दान करना शुभ होता है
इन 3 फिल्मों में फिर नजर आएंगे Govinda, नोट कर लें डेट
Learn more