महाकुंभ के आखिरी दिन इस विधि से करना चाहिए गंगा स्नान?

महाकुंभ का आखिरी स्नान बेहद महत्व दिन पड़ रहा है

इस दिन गंगा स्नान, शिव पूजा आदि करने से जातक की हर मनोकामना पूर्ण हो सकती है

अब तक 62 करोड़ से अधिक श्रद्धालु महाकुंभ में पवित्र डुबकी लगा चुके हैं और यह संख्या अभी भी लगातार बढ़ रही है

उम्मीद की जा रही है कि यह संख्या महाकुंभ के आखिरी स्नान तक 65 करोड़ पार कर लेगी

महाकुंभ का आखिरी बड़ा स्नान फाल्गुन कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को पड़ रहा है, यानी कि 26 फरवरी को महाकुंभ का आखिरी स्नान है

ऐसे में जो श्रद्धालु स्नान के लिए जा रहे हैं वे विधि पूर्वक स्नान करें

गंगा स्नान के लिए जातक को अपने घर से स्नान करके जाना चाहिए

श्रद्धालु संगम की पवित्र नदियां गंगा, यमुना और सरस्वती का ध्यान करते हुए पवित्र जल में प्रवेश करें और 3 बार डुबकी जरूर लगाएं

इस दौरान गंगा मंत्र उच्चारित करना बेहद शुभ रहता है

गंगा मंत्र- गंगे च यमुने चैव गोदावरी सरस्वती। नर्मदे सिन्धु कावेरी जले अस्मिन् सन्निधिम् कुरु।।

महाकुंभ भगदड़ मामले में योगी सरकार को बड़ी राहत, हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता को दी ये सलाह