इस घोर कलयुग में आज भी श्रवण कुमार जैसे बेटे है जो अपने मां पिता से बहुत ज्यादा प्यार और सम्मान करते हैं।

ऐसा ही एक मामला उज्जैन से सामान आया है जहां एक बेटे ने अपनी मां के लिए अपने जांघ चीर कर चमड़ी से चरण पादुका बनवाई।

जैसे ही बेटे ने मां को ये अनोखा तोहफा भेंट किया, मां भी भाव-विभोर हो गई।

उज्जैन में रहने वाले रौनक गुर्जर ने बताया कि वह प्रभु श्री राम के चरित्र से काफी प्रभावित हैं।

रौनक ने कहा कि भगवान राम ने ही कहा है कि अपनी मां के लिए चमड़े से खड़ाऊ भी बनवा दे तो कम है।

संकल्प को पूरा करने के लिए रौनक ने सर्जरी करवाकर चरण पादुका बनवाई और मां को भेंट की।