श्रेयस अय्यर को फिर लगा झटका, आई ये हैरान करने वाली खबर
एशिया कप के लिए टीम इंडिया के ऐलान के बाद से श्रेयस अय्यर का नाम सुर्खियों में है. वजह है उनका टीम में सेलेक्ट ना होना
रिपोर्ट्स की मानें तो श्रेयस अय्यर अब मुंबई के कप्तान भी नहीं बनेंगे.
दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने मुंबई की कप्तानी छोड़ दी है, उन्होंने गुरुवार को ऐलान किया कि वो अब किसी युवा खिलाड़ी को इस टीम के लीडरशिप रोल में देखना चाहते हैं.
रहाणे के इस ऐलान के बाद से उम्मीद जताई जा रही थी कि श्रेयस अय्यर को अब मुंबई की कप्तानी मिलेगी लेकिन ऐसा हो नहीं रहा है.
रिपोर्ट के मुताबिक , मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने नए घरेलू सीजन से पहले शार्दुल ठाकुर को रहाणे की जगह अगला कप्तान चुना है.
ठाकुर को आने वाली दिलीप ट्रॉफी 2025 के लिए वेस्ट जोन की टीम का कप्तान भी बनाया गया है.
जानें कौन हैं IPS सतीश गोलचा? जिन्हें मिली दिल्ली कमिश्नर की नई जिम्मेदारी