Shweta Tiwari Vs Shweta Gulati: श्वेता तिवारी की नाक में दम करने वाली ये एक्ट्रेस है बेहद ग्लमैरस, 46 साल की उम्र में ढाती हैं कहर

श्वेता तिवारी ने 44 साल की उम्र मेंभी जिस तरह से खुद को फिट रखा है, लोग उनकी फिटनेस की मिसाल देने लगे हैं.

वहीं, नेगेटिव रोल में भी श्वेता गुलाटी बेहद कमाल की लगीं. उनका किरदार उनकी असल जिंदगी की तरह ग्लैमरस और स्टाइलिस्ट दिखाया गया था.

श्वेता गुलाटी ने अपने शुरुआती करियर के दौरान रीमिक्स और दिल मिल गए जैसे टीवी शोज में बेहतरीन काम किया. 

 बढ़ती उम्र के साथ-साथ श्वेता बेहद हसीन होती जा रही हैं. श्वेता गुलाटी फिलहाल 46 साल की हैं.

29 मई 1979 को मुंबई में जन्मीं श्वेता गुलाटी ने सीरियल शगुन के जरिए टीवी पर डेब्यू किया था. ये शो साल 2001 में ऑन एयर हुआ था.

इतना ही नहीं श्वेता गुलाटी पॉपुलर शो दिल मिल गए का भी हिस्सा रह चुकी हैं. उन्होंने इस शो में डॉक्टर निकिता का किरदार निभाया था.

Yuzvendra Chahal and Dhanashree Verma: धनश्री के साथ खुश रहने का दिखावा कर रहे थे चहल…