Shyam Benegal Passes Away: श्याम बेनेगल की वो यादगार फिल्में... जिन्होंने समाज को दिखाया आईना
दिग्गज निर्देशक श्याम बेनेगल ने भले ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया है
लेकिन उनकी याद उनकी बनाई फिल्मों से हमेशा लोगों के जेहन में ताजा रहेगी.
श्याम बेनेगल ने 1974 में फिल्म 'अंकुर' से निर्देशन की शुरुआत की थी. ये फिल्म सामाजिक मुद्दों पर आधारित थी.
मंडी: ये फिल्म समाज की उन महिलाओं की कहानी है जो गुजारा करने के लिए अपना शरीर बेचती हैं.
कलयुग: इस कहानी में कलयुगी परिवार के बीच कारोबार को लेकर होने वाली दुश्मनी को दिखाया गया था.
जुबैदा: श्याम बेनेगल के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म एक अलग ही प्रेम कहानी लिए बनाई गई थी
भूमिका: श्याम की ये फिल्म एक फेमस मराठी एक्ट्रेस की कहानी दर्शकों के सामने पेश करती है.
मुजीब: एक राष्ट्र का निर्माण: साल 2023 में आई ये फिल्म शेख मुजीबुर्रहमान की जिंदगी पर आधारित एक बायोपिक है