Silver Price: 3 दिन में 10000 रुपये महंगी हुई चांदी, आखिर क्यों धड़ाधड़ बढ़ रही कीमत?

देश में चांदी की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं. 27 नवंबर को 10 ग्राम चांदी की कीमत 1730 रुपये थी.

पिछले तीन दिनों में चांदी की कीमत में 10,000 रुपये प्रति किलोग्राम का इजाफा हुआ है.

चांदी की कीमत बढ़ने की कई वजहें हैं. एक तो दिसंबर में US फेडरल रिजर्व के रेट कट की संभावनाओं ने निवेशकों के बीच सेफ-हेवन एसेट्स की मांग को बढ़ा दिया है.

आज चांदी की कीमत 1,73,100 रुपये प्रति किलोग्राम है, जो कल के मुकाबले 100 रुपये ज्यादा है.

मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरु, पुणे, पटना, नागपुर, चंडीगढ़ और सूरत जैसे तमाम शहरों में आज चांदी 1,731 रुपये प्रति 10 ग्राम और 1,73,100 रुपये प्रति किलो के भाव से बिक रही है.

वहीं, चेन्नई, हैदराबाद, केरल, विजयवाड़ा, कोयंबटूर, मदुरै और भुवनेश्वर में आज 10 ग्राम और 100 ग्राम चांदी की कीमत क्रमश: 1,801 और 1,80,100 रुपये है.

Gold-Silver Price Today: आज फिर महंगा हुआ सोना, जानिये 10 ग्राम का क्या है भाव?