Silver Rate Today: चांदी ने बना डाला इतिहास, पहली बार 2.50 लाख के पार

साल खत्म होने के कुछ दिन पहले चांदी की कीमतों ने इतिहास बना डाला है

देश के वायदा बाजार में चांदी की कीमत पहली बार 2.5 लाख रुपए के पार चली गई है.

खास बात तो ये है कि चांदी की कीमतों में 14,400 रुपए की तेजी देखने को मिली है, जिसके बाद दाम 2,54,174 रुपए के साथ रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गई हैं.

दिसंबर के महीने में चांदी की कीमतों में जबरदस्त इताफा देखने को मिल चुका है.

एमसीएक्स आंकड़ों को देखें तो नवंबर महीने के आखिरी कारोबारीर 1,74,981 रुपए किलोग्राम पर थे.

अब तक चांदी की कीमत में 79,193 रुपए प्रति किलोग्राम का इजाफा देखने को मिल चुका है.

प्रेमानंद से मिला ये जादूगर, मैजिक देख सब हुए लोटपोट