आज से सिरपुर महोत्सव का आगाज, गंगा आरती की तरह पहली बार होगी महानदी आरती
सुप्रसिद्ध ऐतिहासिक नगरी सिरपुर में माघ पूर्णिमा के अवसर पर आज से 3 दिवसीय सिरपुर महोत्सव का आयोजन होगा.
यह महोत्सव 24 फरवरी से 26 फरवरी तक आयोजित होगा.
3 दिवसीय इस महोत्सव में ख्याति प्राप्त और स्थानीय कलाकारों की ओर से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी.
वहीं इस कार्यक्रम में गंगा आरती की तरह पहली बार महानदी आरती का आयोजन होगा. आरती शाम 6ः30 बजे से 7 बजे तक होगा।
सिरपुर महोत्सव में स्नान के लिए पहली बार कुण्ड बनाया गया है.
इस महोत्सव में Indian Idol विजेता अभिजीत सावंत, छॉलीवुड गायक सुनील सोनी, बाल कलाकार आरू साहू, रंग सरोवर बारूका सहित लाइट एंड साउंड कार्यक्रम मुख्य आकर्षण होंगे.