छत्तीसगढ़ की ऐसी गुफा जहां मां सीता रूकी थी, यहां उनका कमरा भी है

छत्तीसगढ़ में एक ऐसी गुफा है, जिसका नाम Sita Bengra Cave है.

ऐसी मान्यता है कि यहां भगवान श्रीराम, माता सीता और लक्ष्मण वनवास के दौरान रूके थे.

Sita Bengra Cave सरगुजा के रामगढ़ पहाड़ में है.

रामगढ़ के जंगल में तीन कमरों वाली एक गुफा भी है. जिसे सीताबेंगरा के नाम से जाना जाता है.

Sita Bengra का शाब्दिक अर्थ है, सीता माता का निजी कमरा.

छत्तीसगढ़ में स्थानीय बोली में बेंगरा का अर्थ कमरा होता है. इसलिए इस गुफा को Sita Bengra Cave कहा जाता है.

भगवान राम के वनवास के दौरान सीताजी ने इसी गुफा में आश्रय लिया था. इसलिए यह "सीताबेंगरा" के नाम से प्रसिद्ध हुई.

इससे गुफा के भीतर एक कमरा और उसमें बैठने के लिए चबूतरा बन गया है. कुल मिलाकर यह गुफा साढ़े 44 फ़ुट लंबी और छह फ़ुट चौड़ी है.