Skin Care Tips: कोरियन Beauty पाने के लिए, रोज रात इन Tips को करें Follow
स्वस्थ त्वचा पाने के लिए रात के समय चेहरा धोना जरूरी है. आपको अपना चेहरा दिन में दो बार जरूर साफ करना चाहिए.
फेस वॉश
10-15 मिनट के लिए भाप लेना त्वचा के रोमछिद्रों को खोल देता है और त्वचा को मुलायम बनाता है. भाप लेने से त्वचा की सतह से बैक्टीरिया हट जाते हैं
भाप लें
पिंपल्स आमतौर पर ऑयल, सीबम और बैक्टीरिया की वजह से होते हैं. तो इसे फोड़ने से बचे.
पिंपल्स फोड़ने से बचें
इससे मृत त्वचा कोशिकाएं हट जाती हैं और त्वचा चमकदार और चिकनी हो जाती है. हफ्ते में 3 बार से ज्यादा एक्सफोलिएट नहीं करना चाहिए.
एक्सफोलिएट करें
बर्फ का प्रयोग से सूजन और लालिमा कम होती है, त्वचा में कसावट और पिंपल्स की समस्या दूर होती है.
बर्फ का प्रयोग
हर रात 7 से 8 घंटे की नींद लेने से चेहरे पर चमक आती है और आप दिनभर ताजा दिखाई देते है.
अच्छी नींद
READ MORE
Hair Care Tips : कर्ली हेयर बढ़ाते हैं चेहरे की खूबसूरती, लेकिन इनकी करनी पड़ती है खास देखभाल …
Learn more