Skin Care Tips:  गर्मियों में ऑयली स्किन के लिए बेस्ट है बर्फ…

गर्मियों में चेहरा से जुड़ी कई सारे समास्या होने लगती हैं और इन सबकी वजह पसीना भी है

जहां पसीने की वजह से चेहरे पर पिंपल, रैशेज, टैनिंग की समास्या होती हैं

इस समास्या से निजत पाने के लिए आप बर्फ का इस्तेमाल कर सकती हैं

गर्मियों के मौसम में ऑयली स्किन वाली महिलाओं को चेहरे पर बर्फ लगाना चाहिए

गर्मियों के मौसम में चेहरे पर कई बार सूजन आ जाती है और इस समास्या को कम करने के लिए बर्फ के टुकडें से चेहरे पर मालिश करे

बर्फ को सीधें चेहरे पर अप्लाई न करें। ऐसा करना करने से त्वचा को नुकसान हो सकता है

बर्फ को आप एक मुलायम सूती कपड़े में रखकर अप्लाई कर सकती हैं और सिर्फ एक से दो मिनट इससे चेहरे की मालिश करें

Beauty Tips: गर्मियों में Try करें, Lipsticks के ये ट्रेंडी शेड्स…