Valentine's Day पर दुनियाभर में होती हैं इतनी शादियां, हैरान कर देंगे आंकड़े
प्यार का प्रतीक माने जाने वाले वेलेंटाइन डे का इंतजार हर प्रेमी जोड़े को होता है.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस दिन दुनियाभर के कितने कपल शादी करते है
कपल वेलेंटाइन डे के दिन इस लिए भी शादी करना चाहते हैं, जिससे हर साल अपनी एनीवर्सरी पर वो साथ वेलेंटाइन डे भी मना सके
हर साल वैलेंटाइन डे पर शादी करने की उम्मीद रखने वाले लोगों की संख्या करीब 6 मिलियन होती है.
वहीं सिर्फ अमेरिका में इस दिन करीब 2,20,000 शदियां होती है