Solar Eclipse:  सूर्यग्रहण में क्या होता है रिंग ऑफ फायर? 

साल 2024 का दूसरा सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है.

ये इस साल का आखिरी सूर्य ग्रहण भी है. इस दौरान कई देशों में रिंग ऑफ फायर भी देखने को मिलता है.

ये नजारा सूर्य ग्रहण के दौरान ही देखने को मिलता है.

सूर्य ग्रहण की बात करें तो ये 2 अक्टूबर को रात में 9 बजकर 13 मिनट से शुरू होगा

और ये अगले दिन यानी 3 अक्टूबर को 3 बजकर 17 मिनट पर खत्म होगा.

जब ये सूर्यग्रहण लगेगा उस दौरान भारत में रात का समय होगा.

इसलिए ये सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा साथ ही भारतवासी रिंग ऑफ फायर का भी नजारा खुली आंखों से नहीं देख पाएंगे.

सूर्य ग्रहण का समय रात में पड़ने की वजह से भारत में सूतक काल नहीं लगेगा.

वलयाकार सूर्य ग्रहण के दौरान जब चांद की छाया सूर्य पर पड़ती है तो एक छल्ले के आकार जैसा दृश्य नजर आता है.

इसे साइंस की भाषा में एन्युलर सोलर एक्लिप्स भी कहते हैं.

Bigg Boss 18 की पहली कंफर्म कंटेस्टेंट बनीं टीवी की यह ‘नागिन’