एक तरफ नक्सली जवानों के खून के प्यासे रहते हैं तो दूसरी तरफ जवान अपना खून देकर नक्सलियों की जान बचा रहे हैं.
ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से सामने आया है, जहां मुठभेड़ में घायल महिला नक्सली को एक जवान ने खून दिया और उसकी जान बचाई।
दरअसल, पुलिस को छिंडोला और सीकाशेर की पहाड़ियों में बड़ी संख्या में नक्सली होने की सूचना मिली, जिसके बाद वे सर्चिंग पर निकले थे.
इस दौरान नक्सलियों और जवानों के बीच
मुठभेड़
हुआ, जिसमें बीजापुर की रहने वाली पार्वती नाम की महिला नक्सली को गले में गोली लगी.
एनकाउंटर के बाद पुलिस महिला नक्सली की जान बचाने में जुट गई.
गले में चोट लगने की वजह से महिला नक्सली का ज्यादा खून बह चुका था, तो जवान प्रदीप सिन्हा ने अपना खून देकर महिला की जान बचाई.
साथ ही SP खुद घायल महिला नक्सली के इलाज की तैयारी करवाने जिला अस्पताल पहुंचे.