ये हैं दुनिया के कुछ ऐसे स्कूल जहां नहीं होती बच्चों की परीक्षा, पढ़ाने का तरीका भी हैं अलग

दुनियाभर में कई अजब-गजब स्कूल हैं, जहां बच्चों को पढ़ाने का तरीका काफी अलग है.

जहां बच्चों कि परीक्षा नहीं ली जाती है और तो और यहां अटेंडेंस का कोई प्रेशर नहीं है. चालिए जानते है इन स्कूलों के बारे में...

यह स्कूल कोल्ड वॉर को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया था. अमेरिका का यह स्कूल अंडरग्राउंड है और इसमें एंट्री के 3 दरवाजे हैं.

Abo Elementary School

 यह अमेरिका का पहला पब्लिक स्कूल है और शेल्टर हाउस की तरह भी इस्तेमाल किया जाता है

Abo Elementary School

साल 2004 में अमेरिका के न्यूयॉर्क में एक ऐसे ही स्कूल की स्थापना की गई थी. यहां ऑनलाइन मोड में पढ़ाई होती है. यहां कई तरह के जादू सिखाये जाते हैं.

The Grey School of Wizardry

यह स्कूल अमेरिका में ही है. इसकी स्थापना साल 2004 में हुई, यहां अटेंडेंस का कोई इश्यू नहीं, बच्चों को होमवर्क भी नहीं दिया जाता, और न ही परीक्षा ली जाती है

Brooklyn Free School

यहां सिर्फ 54 स्टूडेंट्स पढ़ते हैं. यह स्कूल उन छात्रों के लिए बनाया गया है, जो Dual Sensory Impaired हैं यानी देख-सुन नहीं सकते हैं

Hazelwood Academy

Weird Schools In The World : ये हैं दुनिया के कुछ ऐसे स्कूल जहां नहीं ली जाती बच्चों की परीक्षा, तो कहीं सिखाते हैं जादू …

READ MORE