कभी येलो तो कभी रेड...2019 से अब तक वित्तमंत्री के साड़ी लुक रहे बेहद खास

हर साल आम बजट के दिन निर्मला सीतारमण अपने फैशन स्टेटमेंट को लेकर भी चर्चा में रहती हैं

इस अवसर पर उनकी साड़ियां भी खास होती हैं। वे पारंपरिक और हथकरघा साड़ियाँ पहनती हैं, जिनका गहरा महत्व है

ये है निर्मला सीतारमण का साड़ियों का कलेक्शन

वर्ष 2024-25 में निर्मला सीतारमण ने बजट के दिन आंध्र प्रदेश की मंगलगिरी साड़ी पहनी थी

2024 के अंतरिम बजट में पश्चिम बंगाल नीली कांथा सिले साड़ी

वर्ष 2023 में निर्मला सीतारमण ने गहरे लाल रंग की साड़ी पहनी थी

वर्ष 2022 में निर्मला सीतारमण ने ओडिशा की बोमकाई साड़ी पहनी थी

साल 2021 में निर्मला ने तेलंगाना से पोचमपल्ली इक्कत साड़ी पहनी थी

Budget 2025: निर्मला सीतारमण ने पहनी ये खास साड़ी, बिहार से है गहरा नाता