बॉलीवुड के खूंखार विलेन की भांजी है ये खूबसूरत अभिनेत्री, 53 की उम्र में हसीनाओं को देती है टक्कर

सोनम, 80-90 के दशक के जाने-माने बॉलीवुड खलनायक रजा मुराद की भांजी हैं

सोनम ने मुस्लिम परिवार से होते हुए भी दो हिंदू लड़कों से शादी की है और एक बेटे की मां भी हैं

सोनम पिछले दिनों एकाएक तब चर्चा में आ गई थीं, जब उन्होंने अपने 23 साल के बेटे के आगे दोबारा शादी की थी

18 की उम्र में सोनम ने अपनी उम्र से दोगुने यानी 36 साल के डायरेक्टर राजीव राय से शादी कर ली और हिंदू धर्म अपना लिया

शादी के बाद राजीव और सोनम का एक बेटा हुआ, जिसका नाम उन्होंने गौरव रखा

सोनम 2016 में अपने पति राजीव राय से अलग हो गईं और दोनों का तलाक हो गया

66 की नीना गुप्ता को चढ़ी जवानी, अदाएं देख लगती है 30 की लड़की