2 साल बाद ‘थलाइवा’ की  बड़े परदे पर वापसी, जानिये जेलर से जुड़ी ये खास बातें

इस फिल्म में रजनीकांत सख्त जेलर के रोल में हैं. फैंस की एक्साइटमेंट का अंदाजा मूवी की एडवांस बुकिंग के आंकड़ों से निकाला जा सकता है.

जेलर की इंडिया में 14.18 करोड़ की प्री-बुकिंग, तमिलनाडु में जेलर 900 थियेटर्स पर रिलीज हुई

 रजनीकांत की 169वीं फिल्म है। फिल्म की शूटिंग इस साल जून में पूरी हुई थी और रजनीकांत ने एक बड़ा केक काटकर शूटिंग पूरी होने का जश्न मनाया था

जेलर लगभग 200 करोड़ के बजट पर बनाई गई है। इस फिल्म के लिए रजनीकांत को 110 करोड़ रुपये की भारी भरकम फीस दी गई थी।

चेन्नई-बेंगलुरु में चरम पर पहुंचा रजनीकांत का क्रेज, 'जेलर' की रिलीज पर ऑफिसों ने की छुट्टी की घोषणा

इसने विदेशों में 10 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग को पार कर लिया है। नेल्सन दिलीप कुमार  की 'जेलर' एक्शन से भरपूर है

इसने विदेशों में 10 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग को पार कर लिया है। नेल्सन दिलीप कुमार  की 'जेलर' एक्शन से भरपूर है

READ MORE 

‘Don 3’ में चलेगा रणवीर सिंह का जादू, फ़िल्म का टीजर आया सामने