SRH की मालिक काव्या मारन ने खरीदी ये नई टीम, कीमत जान उड़ जाएंगे होश
काव्या मारन के लिए आज 5 फरवरी का दिन बेहद खास रहा उनको एक नहीं बल्क
ि दो गुड न्यूज मिली.
एक तरफ जहां उन्होंने 1000 करोड़ रुपये खर्च कर इंग्लैंड की लीग ‘द हण्ड्रेड’ में टीम खरीदी.
वहीं दूसरी ओर साउथ अफ्रीका की T20 लीग में हिचकोले खा रही उनकी टीम को फाइनल में पहुंचने का रास्ता मिल गया है.
उसने 5 फरवरी को एलिमिनेटर मुकाबला जीतकर अपने फाइनल खेलने और तीसरी बार चैंपियन बनने की उम्मीदों को जिंदा रखा है
SA20 में काव्या मारन की टीम सनराइजर्स ईस्टर्न कैप ने एलिमिनेटर मैच में जोबर्ग सुपरकिंग्स को शिकस्त दी.
इस स्टार्स के ट्रांसफॉर्मेशन ने उड़ाए सबके होश …
Learn more