SRH vs MI: सनराइजर्स हैदराबाद ने बनाया IPL इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर, रचा नया कीर्तिमान
आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच का मैच ऐतिहासिक रहा. इस मैच में कई रिकॉर्ड्स बने.
सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया. सनराइजर्स ने आरसीबी का 11 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया.
हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 277 रन का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया. इससे पहले आईपीएल में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड आरसीबी के नाम दर्ज था.
आरसीबी ने साल 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 5 विकेट खोकर 263 रन बनाया था.
मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगने का रिकॉर्ड बना. इस मैच 38 छक्के लगे.