जात्रा के दौरान मची भगदड़: Goa के शिरगांव में 6 की मौत, 30 से ज्यादा घायल

गोवा के शिरगांव में जात्रा के दौरान भगदड़ मचने से 6 लोगों की मौत और 30 लोग घायल हो गए है.

ये भगदड़ श्री लैराई जात्रा के दौरान मची है, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया है

ये भगदड़ किस वजह से मची है इसकी फिलहाल जांच की जा रही है, इस भगदड़ में मारे गए लोगों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है

लैराई देवी जात्रा में करीब 40 से 50 हजार भक्त शामिल हुए थे.

इस जात्रा के मौके पर शिरगांव में खास तैयारी की जाती है और खास बनाने के लिए पूरे शिरगांव को सजाया जाता है.

 इस मौके पर भक्त प्रार्थना के लिए देवी लैराई के मंदिर जाते हैं

इस मंदिर में खास तौर पर मोगरा के फूलों से बनी माला को चढ़ाया जाता है, कई भक्त इस जात्रा के दौरान उपवास करते हैं

NEET Passing Marks: इस बार अलग होने वाला है Exam Pattern, जानिये MBBS के लिए चाहिए कितने नंबर