पहली बारी में ही फ्लॉप हो गए थे 7 सितारे,1 चांस ने डूबती नइया को लगाया पार

बॉलीवुड में कई ऐसे सुपरस्टार एक्टर्स और टॉप एक्ट्रेसेस हैं.

जिनकी पहली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बिग फ्लॉप साबित हुई थी.

लेकिन बाद में उनकी करियर में ऐसा टर्निंग मोड आया कि वे बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड और साउथ में भी छा गए.

1969 में अमिताभ ने फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ से अपना डेब्यू किया था जो पर्दे पर फ्लॉप हो गई थी. फिल्म आनंद पर्दे पर हिट सबित हुई.

अमिताभ बच्चन

रणबीर की भी पहली फिल्म 'सांवरिया' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई थी. जिसके बाद 'बर्फी', 'ये जवानी है दीवानी', 'रॉकस्टार' और 'संजू' जैसी फिल्में कर सुपरस्टार बने.

रणबीर कपूर

सलमान की पहली फिल्म 'बीवी हो तो ऐसी' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही, फिर उनकी दूसरी फिल्म, 'मैंने प्यार किया' ने उन्हें सुपरस्टार बनाया.

सलमान खान

इनकी पहली फिल्म 'बूम' पर्दे पर बहुत ही फलॉप सबित हुई थी.

कैटरीना कैफ

माधुरी की पहली फिल्म ‘अबोध’ थी जो साल 1984 में रिलीज हुई थी. यह फिल्म भी प्लॉप फिल्मों की लिस्ट में शुमार है.

माधुरी दीक्षित

काजोल की पहली ‘बेखुदी’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही, फिर फिल्म 'बाजीगर' ने उनका करियर संवारा दिया.

काजोल

ऐश्वर्या की पहली फिल्म 'और प्यार हो गया' फ्लॉप रही, फिर साल 1999 में ‘हम दिल दे चुके सनम’ और ‘ताल’ ने सब को दिवाना बना दिया.

ऐश्वर्या राय बच्चन

अमिताभ, कपिल, करण नहीं, बल्की ये एक्टर 1 एपिसोड होस्टकरने का चार्ज करते हैं करोंड़ो…

WATCH MORE NEW