100 किलो कबाड़ से बना राजकीय पक्षी पहाड़ी मैना का स्टैचू

छत्तीसगढ़ की धरोहर और को संरक्षित करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने एक अनूठी पहल की है.

रायपुर नगर निगम मुख्यालय के सामने कबाड़ से बने पहाड़ी मैना का स्टैचू लगाया गया है.

इस स्टैचू को फैक्ट्री से निकलने वाले स्कैल्प से तैयार किया गया है. 

इसमें लगभग 100 किलो से भी ज्यादा कबाड़ का इस्तेमाल किया गया है. 

इस स्टैचू को तैयार करने में लगभग 45 दिनों का समय लगा है.

इसे नगर निगम हीरा ग्रुप और यंग इंडिया ग्रुप के सहयोग से बनाया गया है.

Youtube पर कैसे बढ़ाएं अपने Followers?