Stree 3 की कहानी हुई रिवील! फिल्म में जना बनेगा सुपर विलेन...
स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है.
फिल्म 500 करोड़ को क्लब में शामिल हो चुकी है.
फैंस फिल्म की कास्ट और कहानी को खूब पसंद कर रहे हैं.
जितना श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव और पंकज त्रिपाठी को पसंद किया गया है.
उतनी ही तारीफ जना का रोल निभाने वाले अभिषेक बनर्जी की भी हुई है.
उनकी कॉमिक टाइमिंग और मासूमियत ने हर किसी को हंसाया.
अभिषेक ने बताया कि जना को स्त्री से सुपरपॉवर मिल चुकी है कि वो देख सकता है कि स्त्री और सरकटे की दुनिया में क्या चल रहा है.
तो क्या जना स्त्री के तीसरे पार्ट में सुपर विलेन के तौर पर नजर आएंगे?
बॉलीवुड लाइफ से बातचीत में अभिषेक बोले- ओह, ये एक बढ़िया आइडिया है.