छात्रों ने चॉकलेट से बनाई पीएम मोदी की मूर्ति, जन्मदिन पर देना चाहते हैं तोहफा

ओडिशा स्थित क्लब चॉकलेट, द स्कूल ऑफ बेकिंग एंड फाइन पेस्ट्री आर्ट, ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भारत की पहली चॉकलेट मूर्ति का अनावरण किया है.

शेफ राकेश कुमार साहू और मेंटर रंजन परिडा के मार्गदर्शन में 15 डिप्लोमा छात्रों द्वारा सात दिनों में तैयार की गई यह आदमकद मूर्ति देखने में बेहद आकर्षक है

साथ ही यह उज्ज्वला योजना और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ जैसी मोदी की कुछ प्रमुख पहलों का प्रतीक भी है.

टीम ने मूर्ति बनाने के लिए 70 किलो चॉकलेट, 55 किलो डार्क और 15 किलो व्हाइट चॉकलेट का इस्तेमाल किया, जो कलात्मकता, नवीनता और सम्मान का अनूठा मिश्रण है.

यह मूर्ति प्रधानमंत्री मोदी को अगले महीने उनके जन्मदिन 17 सितंबर को तोहफे के लिए तैयार की गई है.

वाह… क्या सीन है: राहुल गांधी बुलेट पर बहन प्रियंका को बैठाकर बिहार की सड़कें नापते दिखे, वोटर अधिकार यात्रा में भाई-बहन की जोड़ी ने लूटी महफिल, देखें वीडियो और इमेज