ऐसा हनुमान मंदिर जहां भगवान को लगाया जाता है भांग का भोग...

हमारे देश में हनुमान जी की कई स्वरुपों में पूजा की जाती है.

हमारे देश में हनुमान जी की कई स्वरुपों में पूजा की जाती है.

हर जगह अलग-अलग तरीके से पूजन और भोग लगाया जाता है लेकिन ज्यादातर लड्डू और बूंदी का भोग लगाया जाता है.

वहीं चित्रकूट के अनोखे हनुमान मंदिर में भगवान को भांग का भोग लगाया जाता है.

त्रेतायुग में ऋषि अत्रिमुनी की तपस्या से प्रकट हुई मन्दाकिनी नदी की गोद से बूढ़े हनुमान की यह दुर्लभ प्रतिमा निकली थी.

यह मूर्ति 400 साल पुरानी बताई जाती है और तब इसको बनारस के विद्वान पंडितों ने मंदिर में स्थापित किया था.

मंदिर में भांग के भोग से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं. यहां पर तीसरे पहर में भांग का भोग चढ़ाया जाता है.

तीसरा पहर भोलेनाथ का होता है यही वजह है कि ये बूढ़े हनुमान कहलाते हैं.

पहले पहर में हनुमान की आरती 1 लड्डू से की जाती है फिर दूसरे पहर में फल का उपयोग किया जाता है