Suresh Gopi:  शपथ ग्रहण के दूसरे ही दिन, मंत्री पद से मुक्त होना चाहते हैं ये मंत्री

नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए 9 जून को प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली.

मोदी के साथ-साथ 71 और सांसदों ने मंत्री पद की शपथ ली है.

इसमें केरल से बीजेपी की टिकट पर पहली बार जीतकर संसद पहुंचे सुरेश गोपी भी हैं.

वहीं सुरेश गोपी ने शपथ ग्रहण के 16 घंटे के अंदर BJP सांसद ने मंत्री पद छोड़ने की इच्छा व्यक्त की है.

सुरेश गोपी ने इसकी वजह बताते हुए कहा कि उन्होंने मंत्री पद नहीं मांगा है.

मैंने कई फिल्में साइन की हैं और उन्हें करना है, हालांकि मैं पूरी निष्ठा के साथ त्रिशूर के सांसद के तौर पर काम करूंगा.

सुरेश गोपी ने त्रिशूर संसदीय क्षेत्र से जीत हासिल की और केरल से भाजपा के पहले सांसद के रूप में इतिहास में अपना नाम दर्ज करा दिया

सुरेश गोपी मूल रूप से केरल के अलप्पुझा के रहने वाले हैं, उनका जन्म 1958 में हुआ है.

उन्होंने एक बाल कलाकार के रूप में फिल्मों में काम करना शुरू किया था सुरेश गोपी ने कई फिल्मों में मुख्य भूमिका भी निभाई है.

1998 में आई फिल्‍म कलियाट्टम के लिए उन्हें बेस्‍ट एक्टर का राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है.

Rahul Gandhi के राजयोग पर ज्योतिषियों ने की भविष्यवाणी, जानिये कब बनेंगे प्रधानमंत्री?