रामनवमी से पहले रामलला का सूर्यतिलक,अगले 20 साल तक होगा ये खास आयोजन
भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या में रामनवमी का पर्व रविवार को बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है.
निर्माणाधीन राम मंदिर के गर्भगृह में विराजमान रामलला का लगातार दूसरे साल सूर्यतिलक होने जा रहा है.
इसके लिए IIT रुड़की, चेन्नई आदि के वैज्ञानिकों के अलावा विभिन्न संस्थानों के विशेषज्ञों ने शनिवार को सूर्य तिलक का ट्रॉयल किया.
दोपहर ठीक 12 बजे शुरू हुआ यह ट्रॉयल 90 सेकंड तक हुआ.
यह प्रक्रिया करीब 8 मिनट तक चलती रही.इसके लिए गर्भगृह में 3 मिनट तक पर्दा लगा रहा.
अब अगले 20 साल तक हर रामनवमी में सूर्यदेव रामलला का अपनी किरण रश्मियों से खुद तिलक करेंगे.
बता दें कि त्रेता युग में भगवान नारायण ने राम रूम में भगवान सूर्य के वंश में अवतार लिया था.
नवरात्रि स्पेशल: यहां लगता है भूतों का मेला, बुरी शक्तियां नष्ट करती हैं देवी
Learn more