Sushila Karki: नेपाल का एक्टिंग पीएम बनने के बाद कितना होगा वेतन?
नेपाल के न्यायिक इतिहास में एक नया अध्याय तब जुड़ा, जब सुशीला कार्की, जो देश की पहली महिला प्रधान न्यायाधीश रह चुकी हैं.
उन्होंने आज नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली..
सुशीला कार्की की यात्रा एक न्यायाधीश से प्रधानमंत्री तक, राजनीतिक और प्रशासनिक क्षेत्रों में भी महिलाओं के लिए प्रेरणा बनकर उभरी है.
चलिए जानते है कि, पहले उनका वेतन कितना था और अब उन्हें कितनी सैलरी मिलेगी.
सुशीला कार्की ने 2016 में नेपाल की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश (Chief Justice) के रूप में कार्यभार संभाला था
2023 में रिटायरमेंट से ठीक पहले नेपाल सरकार ने जो बजट प्रकाशित किया था उसके अनुसार, मुख्य न्यायाधीश का मासिक वेतन 102,293 रुपये तय किया गया था.
नेपाल की मौजूदा वेतन संरचना के अनुसार, प्रधानमंत्री का मासिक वेतन लगभग 94,280 रुपये है.
इसके अलावा, प्रधानमंत्री को कई विशेष सुविधाएं भी मिलती हैं, जैसे 306 लीटर मासिक पेट्रोल, यात्रा भत्ता 3,000 प्रतिदिन और 34 स्टाफ सदस्यों की टीम मिलती है
Nepal Kumari Devi: नेपाल में कैसे होता है कुमारी देवी का चयन, जानिये परंपरा