Sushmita Sen Net Worth: लग्जरी गाड़ियां, आलीशान जिंदगी, इतनी अमीर हैं  सुष्मिता सेन

1994 में पहली भारतीय मिस यूनिवर्स बनने वाली सुष्मिता सेन के लिए ये खिताब जीतने के बाद बॉलीवुड के रास्ते खुल गए थे.

सुष्मिता सेन आज यानी 19 नवंबर को अपना 50वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं.

आइए उनके बर्थडे पर आपको बताते हैं कि एक्ट्रेस कितनी अमीर हैं और उनके कार कलेक्शन में कौन-कौन सी लग्जरी गाड़ियां शामिल हैं?

उनके कार कलेक्शन में AMG GLE53 Coupe, BMW 7 Series 730 LD, 1 करोड़ रुपये कीमत की BMW X6, Audi Q7 और Fiat Linea जैसी लग्जरी कारें भी शामिल हैं.

सुष्मिता सेन की नेटवर्थ की बात करें तो वो 100 करोड़ रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं.

एक फिल्म के लिए 3 से 4 करोड़ रुपये फीस लेने वाली सुष्मिता की कमाई के और भी रास्ते हैं.

Net Worth: बादशाह या हनी सिंह, किसके पास है ज्यादा दौलत?