IPL 2024 के ठीक बाद 5 जून से शुरू होने जा रहे टी20 विश्व कप 2024 की तैयारियां जोरों पर हैं.
इस बीच भारतीय टीम के सेलेक्टर्स इस बात से परेशान हैं आखिर बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम में किसे जगह दी जाएगी.
क्योंकि भारतीय टीम के हेड कोच कोच राहुल द्रविड़ पहले ही साफ कर चुके हैं कि आईपीएल में प्रदर्शन के आधार पर ही एक मजबूत टीम चुनी जाएगी.
बता दें कि इस बार विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए एक नहीं बल्कि पूरे 7 दावेदार हैं. इनमें सबसे ज्यादा चर्चा संजू सैमसन और ऋषभ पंत की है.
ऐसे में जान लेना बेहद जरूरी कि आखिर किस खिलाड़ी की लॉटरी लग सकती है और किसका पत्ता कट सकता है.
बता दें कि IPL 2024 में ऋषभ पंत कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाए है. इस दौरान उन्होने 6 मैचों में 34.45 की औसत और 148.55 के स्ट्राइक रेट से 194 रन बनाए हैं.
IPL 2024 में ऋषभ पंत का प्रदर्शन
बता दें कि IPL 2024 में उनका हाई स्कोर 55 रन है. पंत के बल्ले से 16 चौके 11 छक्के निकले. हैं. इस सीजन वे 2 अर्धशतक जमा पाए हैं.
आईपीएल के मौजूदा सीजन में संजू सैमसन जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे हैं. इस दौरान उन्होने 7 मैचों में 46.00 की औसत और 187 के स्ट्राइक रेट से 276 रन बनाए हैं.
IPL 2024 में संजू सैमसन का प्रदर्शन
बता दें कि IPL 2024 में उनका हाई स्कोर 55 रन है. पंत के बल्ले से 16 चौके 11 छक्के निकले. हैं. इस सीजन वे 2 अर्धशतक जमा पाए हैं.
इस दौरान उनके बल्ले से 26 चौके और 20 छक्के भी निकले हैं. संजू क्रीज पर आते ही तेजी से रन बनाते हैं और विरोधी टीम को मुश्किल से निकालते हैं.
संजू सैमसन या ऋषभ पंतकिसका पलड़ा है भारी?
IPL के मौजूदा सीजन के आंकड़े तो संजू सैमसन के पक्ष में हैं. वहीं इंटरनेशनल टी20 मैचों के अनुभव में पंत आगे हैं.
संजू-पंत दोनों ही पावर हिटिंग के लिए पहचाने जाते हैं. अगर मौजूदा फॉर्म को देखते हुए टी20 विश्व कप में चयन किया गया तो संजू सैमसन की लॉटरी लगना तय है.
IPL 2024: आखिर क्यों सीजन से हट गए ग्लेन मैक्सवेल?