T20 WC 2026: कब होगा IND vs PAK  मैच?

टी20 वर्ल्ड कप 2026 में अब करीब ढाई महीने ही बचे हैं लेकिन टूर्नामेंट का शेड्यूल अभी तक सामने नहीं आया है.

भारत और श्रीलंका में आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट में 20 टीम हिस्सा लेने वाली हैं लेकिन किस टीम का मैच कब और कहां होगा, इसको लेकर स्थिति साफ फिलहाल साफ नहीं है.

वहीं भारत-पाकिस्तान का हाई-प्रोफाइल मैच 15 फरवरी को हो सकता है.

भारत और श्रीलंका में 7 फरवरी से 8 मार्च 2026 के बीच टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाएगा.

टूर्नामेंट के फाइनल शेड्यूल पर अभी मुहर नहीं लगी है लेकिन एक संभावित शेड्यूल बनाया गया है.

कोलंबो के 2 स्टेडियम में वर्ल्ड कप के मैच खेले जाएंगे. ऐसे में भारत-पाकिस्तान का मैच कहां होगा, ये फिलहाल तय नहीं हुआ है.

इस बार भी टी20 वर्ल्ड कप पिछले संस्करण वाले प्रारूप में ही खेला जाएगा, जिसमें 20 टीम को 5-5 के चार अलग-अलग ग्रुप में बांटा जाएगा.

Australia vs England: ऐतिहासिक बन गई 22 नवंबर की तारीख…पर्थ के मैदान पर ‘चमत्कार’, 148 साल में पहली बार हुआ ऐसा