टी20 विश्व कप के मौजुदा संस्करण में अब तक काफी उलटफेर देखने को मिले है.
बात चाहे सबसे ज्यादा विकेट चटकाने की हो या सबसे ज्यादा रन बनाने की, इसमें छोटी टीमों के खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिल रहा है.
आइए जानते है कौन है वो टॉप 5 बल्लेबाज जिन्होंने टूर्नामेंट में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाए है.
गुरबाज़ मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 2 मैचों की 2 परियों में 78.00 की औसत और 154.45 की स्ट्राइक रेट से 156 रन बनाए हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर 80 रन है.
रहमानुल्लाह गुरबाज़ (अफगानिस्तान)
आरोन ने 2 मैचों की 2 परियों में 196.96 की स्ट्राइक रेट से 130 रन बनाए हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 94 रन रहा है.
आरोन जोन्स (अमेरिका)
ज़द्रान ने 2 मैचों की 2 परियों में 57.00 की औसत और 131.03 की स्ट्राइक रेट से 114 रन बनाए हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर 70 रन रहा है.
इब्राहिम ज़द्रान (अफगानिस्तान)
गौस ने 2 मैचों की 2 परियों में 50.00 की औसत और 138.88 की स्ट्राइक रेट से 100 रन बनाए हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर 72 रन रहा है.
एजीएस गौस(अमेरिका)
किरटन ने 2 मैचों की 2 परियों में 50.00 की औसत और 151.51 की स्ट्राइक रेट से 100 रन बनाए हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर 66 रन रहा है.
एनआर किरटन(कनाडा)
T20 World Cup 2024: सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज