कौन है यह गेंदबाज, जिसने बल्लेबाजों के छुड़ा दिये छक्के, 3 मैच में 12 शिकार, देखते रह गए बुमराह, कमिंस और स्टार्क…

अमेरिका-वेस्टइंडीज में खेले जा रहे टी20 विश्व कप 2024 में अगर किसी गेंदबाज ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया है तो वो फजलहक फारूकी हैं।

फजलहक मैदान पर उतरते हैं, तो विरोधी टीम के बल्लेबाजों के लिए काल साबित हो रहे हैं।

वे अब तक तीन मैचों में 12 विकेट ले चुके हैं। जसप्रीत बुमराह, पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क इनके आसपास भी नहीं है।

फजलहक ने पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ 3, न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 और युगांडा के खिलाफ 5 विकेट लिया है।

उन्हें तीनों ही मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला है।

कौन हैं फजलहक फारूकी

फजलहक फारूकी का जन्म 22 सितंबर 2000 में अफगानिस्तान में हुआ।

23 साल के फजलहक फारूकी बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं, जिनके पास शानदार गति, सटीक लाइन लेंथ है।

वे अफगानिस्तान टीम के लिए अब तक 37 टी20 खेले, जिनमें 49 शिकार किए हैं। 9 रन देकर 5 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है।