Tahawwur Rana: कितना है उस प्लेन का किराया, जिससे भारत लाया गया तहव्वुर राणा...
तहव्वुर राणा को भारत लाने के लिए गल्फस्ट्रीम G550 जेट विमान का इस्तेमाल किया गया था.
यह एक सुपर मिड साइज, अल्ट्रा लॉन्ग रेंज बिजनेस जेट है.
इस विशेष विमान में क्रू मेंबर समेत 19 लोग सवार हो सकते हैं.
इस ऑपरेशन को पूरा करने के लिए भारत सरकार ने मोटी रकम खर्च की है.
प्लेन की रेंज करीब 12 हजार किलोमीटर तक है.
जिस गल्फस्ट्रीम G550 जेट से तहव्वुर राणा को अमेरिका के मियामी से भारत लाया गया था, उसका किराया करीब 4 करोड़ रुपये था.
इस पूरे सफर में 40 घंटे लगे, यानी इस विमान की एक घंटे की उड़ान में 10 लाख रुपये खर्च हुए.
Earthquake in Myanmar: भारत ने ऑपरेशन ब्रह्मा के तहत म्यांमार में भेजी मदद
Learn more