तान्या मित्तल का घर पर हुआ जोरदार स्वागत, गले लगकर बहाएं आंसू

'बिग बॉस 19' के बाद तान्या मित्तल अब शो के बाहर भी चर्चा में हैं.

उन्हें कई सारे काम भी ऑफर हो रहे हैं. अब, तान्या अपने घर पहुंची हैं जहां उनका स्वागत हुआ.

शो के दौरान तान्या अक्सर अपने घर-परिवार और दौलत का जिक्र करती नजर आईं.

घर के बाहर उनके जीवन को लेकर काफी खोजबीन हुई, लेकिन अब जब वह अपने घर पहुंचीं, तो लोगों की आंखें खुली की खुली रह गईं.

तान्या का घर पर शानदार स्वागत किया गया, घर के बाहर महंगी कारों की लंबी कतारें देखी गईं, और अंदर उनका सेलिब्रेशन भी शानदार रहा.

घर को फूलों से सजाया गया है, वीडियो में तान्या मित्तल के आस पास बहुत से लोग नजर आ रहें हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, तान्या अपने मामाजी को गले लगाते हुए खूब आंसू बहा रहीं हैं.