Taylor Swift Engagement Ring: इतने करोड़ का है टेलर स्विफ्ट की अंगूठी में जड़ा बेशकीमती हीरा…

हॉलीवुड पॉप स्टार टेलर स्विफ्ट ने अपने फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है

टेलर एनएफएल स्टार ट्रैविस केल्सी ने सगाई कर ली है और जल्द वे शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.

दोनों ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की. इन तस्वीरों में टेलर और ट्रैविस के अलावा टेलर की पहनी हुई अंगूठी भी काफी खास है, आइए इसके बारे में जानते हैं.

टेलर की अंगूठी का भारत से खास कनेक्शन है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी अंगूठी में जड़ा हीरा पुरानी खदान का है.

ये हीरा 18वीं-19वीं शताब्दी में भारत की खदानों से निकला था जब भारत रत्नों का बड़ा स्रोत था, इस शानदार अंगूठी की कीमत लगभग 4.8 करोड़ रुपए है.