Teacher's Day 2025: सनातन धर्म के महान गुरु, जिनके लिखे वेद-पुराणों में है ज्ञान का भंडार
5 सितंबर को आज शिक्षक दिवस मनाया जा रहा है. हिंदू धर्म में गुरु-शिष्य की प्रणाली काफी प्राचीन है.
प्राचीनकाल में ऐसे महान गुरु हुए, जिनकी शिक्षाओं से आज भी हमें सही दिशा मिल रही है. चलिए जानते है...
वेद व्यास- जिन्हें आदि गुरु भी कहा जाता है. इन्हें महाभारत, 18 पुराणों और ब्रह्मसूत्र के रचयिता माना जाता है.
– महर्षि वाल्मीकि - को रामायण का रचयिता कहा जाता है. रामायण में इन्होंने मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का जीवनचरित्र लिखकर समाज को धर्म, कर्तव्य और आदर्श का संदेश दिया.
– आदि शंकराचार्य - अद्वैत वेदांत के महान आचार्य है. इन्होंने सनातन धर्म का पुनर्जागरण किया और चारों दिशाओं में मठों की स्थापना की.
– महर्षि कणाद, कपिल और गौतम ने सांख्य, वैशेषिक और न्याय दर्शन देकर जीवन, विज्ञान और दर्शन को शीर्ष तक पहुंचाया.
– गुरु द्रोणाचार्य और कृपाचार्य - महाभारत काल के महान शस्त्र-शास्त्र के आचार्य थे. इन्होंने कौरव-पांडवों को युद्धकला का प्रशिक्षण दिया.
GST 2.0: हेल्थकेयर, एजुकेशन और दूसरे सेक्टरों में क्या होगा सस्ता?