Teacher’s Day 2025 Wishes: इस टीचर्स डे अलग अंदाज में करें गुरु को विश

हर साल 5 सितंबर को देशभर में टीचर्स डे मनाया जाता है.

ये दिन भारत के दूसरे राष्ट्रपति और एक महान शिक्षक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती के रूप में मनाया जाता है.

ऐसे में चलिए जानते है टीचर्स डे के लिए बेस्ट कोट्स और विशेज

जो बनाएं हमे इंसान दे हमे जग का ज्ञान ऐसे है मेरी टीचर महान हैप्पी टीचर्स डे !!

आपने बनाया है मुझे इस योग्य दिया है हर मोड़ पर सहारा मैं आपका शुक्रिया करता हूं आप ही मेरे लिए जग सारा !!

गुरू जैसा ना आसरा गुरू जैसा न मीत गुरू कृपा से पाइए चंतल मन पर जीत !!

जीने की कला सीखाते हैं गुरू ज्ञान की कीमत बताते हैं गुरू किताबें भी नही देती ऐसी शिक्षा अगर सही से न पढ़ाते गुरू !

आप हमें पढ़ाते हो आप हमे सिखाते हो हम बच्चों का भविष्य टीचर्स जी आप ही को बनाते हो !!