लॉर्ड्स में इतिहास रचने की दहलीज पर टीम इंडिया, पहली बार होगा ये कमाल

टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टी20 मैच 9 जुलाई को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेलना है. 

ये मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए अहम है. अभी तक दोनों टीमों के बीच तीन टी20 मुकाबले खेले जा चुके हैं जिसमें टीम इंडिया 2-1 से आगे है. 

अब अगर भारतीय टीम चौथे टी20 को जीत जाती है तो वो इंग्लैंड महिला टीम के खिलाफ इतिहास रच देगी.

टीम इंडिया ने अभी तक एक बार भी इंग्लैंड को टी20 सीरीज में नहीं हराया है. 

अगर हरमनप्रीत की टीम चौथे टी20 को जीत जाती है तो भारतीय टीम इतिहास रच देगी.

 टी20 सीरीज में टीम इंडिया की ओर से अनुभवी सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने धमाकेदार प्रदर्शन किया है और फैंस का दिल जीता है.

 उन्होंने पहले मैच में आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए अपना पहला टी20 शतक बनाया था जिसकी वजह से इंडिया ने 97 रन से जीत दर्ज की थी. 

श्रद्धा कपूर और उनके बॉयफ्रेंड का वीडियो किया वायरल, जानिये क्या है पूरा मामला…