तहव्वुर राणा जिसको रखा जाएगा अंडा सेल में, इसे क्यों कहा जाता है सबसे खतरानाक
अमेरिका से प्रत्यर्पित किए गए तहव्वुर राणा को तिहाड़ जेल की खतरानाक अंडा सेल में रखा जाएगा.
यह वही सेल है जहां 26/11 आतंकी हमले का इकलौता जिंदा पकड़ा गया आतंकी अजमल आमिर कसाब को रखा गया था.
अंडा सेल नाम ही नहीं आकार में भी अंडे के जैसा होता है
कुख्यात आरोपियों को और हाई प्रोफाइल अपराधियों को इस अंडा सेल में रखा जाता है.
क्यों कहा जाता है इसे सबसे खतरनाक?
इस सेल में बिजली नहीं होती. जो भी कैदी इसमें रहते हैं.
उन्हें अंधेरे में ही रखा जाता है. इसके अलावा कैदियों को इस सेल में कोई सुविधा नहीं दी जाती.
उनको सोने के लिए सिर्फ एक बिस्तर दिया जाता है. तो वहीं सेल के बाहर इलेक्ट्रिक फेंसिंग होती है.
आनंद धाम आश्रम, जहां वैशाखी मनाएंगे पीएम मोदी?
Learn more