Telegram का नया फियर, अब किसी भी लंबे ‘Audio Note’ को Text में लिखकर देगा

फेसबुक, वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम की तरह टेलीग्राम भी एक पॉपुलर सोशल मीडिया ऐप है.

इस ऐप के दुनियाभर में 800 मिलियन से भी जयादा एक्टिव यूजर्स हैं जो एलन मस्क के ट्विटर से भी ज्यादा हैं

टेलीग्राम में कंपनी ने कई नए फीचर्स जोड़े हैं जो मैसेजिंग एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाते हैं.

जानिए ये क्या-क्या हैं.

नए अपडेट के तहत अब यूजर्स स्टोरी पोस्ट करते समय इसमें वीडियो मैसेज भी जोड़ सकते हैं.

वॉइस टू टेक्स्ट फीचर जो पहले केवल प्रीमियम यूजर्स के पास था, वो अब फ्री यूजर्स के लिए भी उपलब्ध है.

इस फीचर की मदद से आप लम्बे वॉइस नोट को टेक्स्ट के रूप में पढ़ पाएंगे.

यूजर्स उन स्टोरी को रीशेयर कर पाएंगे जिन्हें Everyone मार्क किया है

दुनिया में एक ऐसी जगह है, जहां लोगों की अपनी अलग ही भाषा है.

WATCH MORE