Tesla Car Launch in India: कैसे बुक करें टेस्ला Model Y, 622KM रेंज...15 मिनट में चार्ज,जानिये कीमत
इलॉन मस्क की ईवी कंपनी टेस्ला ने पहली इलेक्ट्रिक SUV मॉडल Y को भारत में लॉन्च कर दिया है.
कंपनी का दावा है कि ये कार एक बार फुल चार्ज में 622 किलोमीटर तक चल सकती है.
कार में सेफ्टी के लिए 8 एयरबैग के साथ लेवल-2 एडास जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
इलेक्ट्रिक कार को भारत में दो वैरिएंट- रियर व्हील ड्राइव (RWD) और लॉन्ग रेंज रियर व्हील ड्राइव (RWD) में पेश किया गया है.
इसकी RWD वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 60 लाख रुपए है, वहीं लॉन्ग रेंज वैरिएंट की कीमत 68 लाख रुपए है.
कैसे करें कार की बुकिंग...
कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार Model Y की बुकिंग मुंबई, दिल्ली और गुरुग्राम के लिए शुरू की गई है.
कार की बुकिंग आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से 22 हजार रुपए की टोकन मनी देकर इसे बुक कर सकते हैं.
ईवी की डिलीवरी अक्टूबर से शुरू की जाएगी
TV के हाईएस्ट पेड होस्ट बने Amitabh Bachchan, KBC 17 के एक एपिसोड के लिए चार्ज कर रहे इतने करोड़ …
Learn more