वो ब्लॉकबस्टर फिल्म, जिसके लिए बंदर को मिली थी गोविंदा से ज्यादा फीस

साल 1993 में एक फिल्म आई थी जिसे दर्शक आज भी भूल नहीं पाए हैं.

ये फिल्म उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म थी.

गोविंदा, चंकी पांडे और शक्ति कपूर स्टारर फिल्म 'आंखें' में एक बंदर ने भी अहम किरदार निभाया था.

वो बंदर कई सीन्स में दिखा था जिसके लिए उसे लीड एक्टर्स से भी मोटी फीस मिली थी.

फिल्म ‘आंखें’ 1993 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म थी.

जिसमें बंदर को ज्यादा पैसे भी मिले थे और सन एंड सैंड 5-स्टार होटल में कमरा भी

Krushna Abhishek और Govinda की खत्म हुई सालों पुरानी लड़ाई, परिवारिक झगड़े पर आया Tina Ahuja का बयान …