Virat Kohli का वो रिकॉर्ड, जिसे चाहकर भी नहीं तोड़ पाएंगे रोहित
विराट कोहली का टेस्ट में 9 हजार रनों का रिकॉर्ड खास है. रोहित शर्मा के लिए यह रिकॉर्ड किसी सपने से कम नहीं है.
वो चाहकर भी इस रिकॉर्ड को ध्वस्त नहीं कर पाएंगे, जानिए इसके पीछे की वजह
रोहित ने जहां क्रिकेट में नई बुलंदियों को छुआ है तो वहीं विराट ने एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड बनाए हैं.
न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 9000 रन का आंकड़ा छूआ था.
कोहली इस आंकड़े तक पहुंचने वाले भारत के चौथे और दुनिया के 18वें बैटर बने हैं.
कोहली से पहले भारत के लिए तीन खिलाड़ियों ने 9000 टेस्ट रन बनाए हैं.
सुनील गावस्कर पहले थे, जिनके नाम 10,122 रन हैं, जबकि सचिन तेंदुलकर (15,921) और राहुल द्रविड़ (13,288) भी इस आंकड़े तक पहुंचे हैं.
रोहित चाहकर भी विराट कोहली का 9 हजार टेस्ट रनों का रिकॉर्ड नहीं तोड़ सकते.
क्योंकि उन्होंने अब तक 62 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 4233 रन बनाए हैं. वहीं विराट 100 से ज्यादा टेस्ट खेल चुके हैं.