यहां स्थित है 18 फीट ऊंची भगवान गणेश की मूर्ति, टीपू सुल्तान से है नाता 

बेंगलुरु के पास बसावनागुड़ी में डोडा गणपति नाम से भगवान गणेश का एक खास मंदिर है

मंदिर को डोडा गणपति इसलिए कहा जाता है, क्योंकि दक्षिण भारत में डोडा का मतलब बड़ा होता है.

तकरीबन 18 फीट ऊंची और 16 फीट चौड़ी बप्पा की प्रतिमा काले ग्रेनाइट की एक ही चट्टान से बनाई गई है

इसे चट्टान को काटकर बनाया गया है, इस मंदिर के पीछे नंदी प्रतिमा भी है

यहां मंदिर में भगवान को 100 किलो मक्खन चढ़ाया जाता है

कहा जाता है कि टीपू सुल्तान के सेनापति ने इस मंदिर के परिसर में ब्रिटिश सेना के खिलाफ अपनी रणनीति बनाई थी