वो एक्ट्रेस, जिसके प्यार में राज कपूर ने खुद को कर लिया था तबाह
लीजेंडरी एक्टर राज कपूर की 14 दिसंबर को 100वीं जयंती है, जिसे कपूर परिवार धूमधाम से मनाने जा रहा है.
इसी बीच उनकी जिंदगी के कई किस्से छाए हुए हैं.
इनमें से एक है उनकी लव लाइफ वाले वो किस्से, जो बताते हैं कि राज कपूर की लव लाइफ किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं थी.
‘आवारा’, ‘श्री 420’, ‘अनाड़ी’, ‘चोरी-चोरी’… ऐसी कई फिल्में हैं, जिनमें राज कपूर और नरगिस की जोड़ी एक साथ दिखी.
फिल्म में एक्टिंग करते-करते दोनों एक दूसरे के बेहद करीब आ गए.
उस वक्त फिल्मी गलियारों में ऐसी चर्चा रहीं कि दोनों रिलेशनशिप में रहे.
दोनों बेपनाह मोहब्बत करते थे पर शादी नहीं कर पाए.
साल 1958 में नरगिस ने सुनील दत्त से शादी कर ली, जिसके बाद राज कपूर बुरी तरह टूट गए थे.
‘पंचायत’ एक्टर आसिफ खान रियल लाइफ में बने ‘दामाद’, गर्लफ्रेंड से रचाई शादी
Learn more